शेरघाटी. बकरीद के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की और खुले में कुर्बानी न करने तथा अवशेष नाली में न बहाने की सलाह दी. संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. एएसपी शैलेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की चेतावनी दी और किसी भी शांति भंग की आशंका पर प्रशासन को तुरंत सूचित करने को कहा. बैठक में बीडीओ स्नेहिल आनंद, सीओ उषा कुमारी, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, वसीम अकरम मोहम्मद आलम मोहम्मद फैसल आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

