मोहड़ा.
प्रखंड क्षेत्र की सारसु पंचायत के मध्य विद्यालय चांदपुर में शिक्षक पद पर कार्यरत मो फैयास अहमद की मौत मंगलवार की शाम गोह-रफीगंज के बीच सड़क दुर्घटना में हो गयी. इससे मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र के तमाम शिक्षकों में शोक की लहर है. विद्यालय प्रधानाध्यापक रामविलास चौधरी ने बताया कि रफीगंज जिला काजीचक गांव के निवासी थे, जो चांदपुरा में उर्दू विषय के शिक्षक थे, काफी ईमानदारी से अपने काम का निर्वहन किया करते थे. अपनी खाला (मौसी) के घर से लौट रहे थे. इसी बीच सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को विद्यालय कार्य से पूर्व शोकसभा की गयी. दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा शांति के लिए प्रभु से विनती की गयी. इस मौके पर चंदन कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, अटल कुमार, मनोज पांडेय, सीमा कुमारी व अंजना कुमारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है