जेवर व नकदी समेत 15 लाख की संपत्ति की चोरी प्रतिनिधि, वजीरगंज. नगर पंचायत क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और एक कमरे की खिड़की का जंगला उखाड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. मंगलवार की दोपहर चोरी होने की बात पता चली है. गृहस्वामी ने बताया कि चंद्र ग्रहण लगने के बाद घर में पूजा करने के लिए दादी आयी, तो खिड़की उखड़ी थी, तब चोरी होने की बात पता चली. गिरीश स्वामी पंकज कुमार को भी चोरी होने की सूचना फोन पर दी गयी. पंकज कुमार ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल एरू के निदेशक हैं और पटना में रहते हैं. संध्या 3:00 बजे घटना की जानकारी मिलते ही तीन घंटे बाद संध्या पहर जब अपने घर पहुंचे और चोरी का जायजा लिया, तो उन्होंने बताया कि गोदरेज के अंदर से लगभग 100 ग्राम सोना और डेढ़ से दो किलो चांदी के आभूषण समेत लगभग दो लाख रुपये नकदी और भू दस्तावेजों की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि मेरे गांव में आज तक चोरी नहीं हुई थी. यह पहली घटना है. इसका मतलब पुलिस बिल्कुल बेफिक्र हो चुकी है. इसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं. चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी का जायजा लिया. संध्या पर वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे. पीड़ित से मिलकर घटना की जानकारी ली. डीएसपी के पहुंचने पर क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीण चोरी का पर्दाफाश करने की मांग करने लगे. ग्रामीणों की मानें, तो पुलिस अगर सक्रियता दिखाएं, तो चोरों को पकड़ा भी जा सकता है. ग्रामीण सुमन सिंह पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, चोरी की घटना सुनकर पहुंचे पूर्व पीड़ित निवासी राजेश कुमार ने कहा कि अगर चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं होता है, तो हम लोग अब आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

