कोंच. आंती थाने की पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रविवार को 25 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. दो बाइकें जब्त की हैं. थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया कि आंती कब्रिस्तान के पास और सिमरहुआ सूर्य मंदिर के पास छापेमारी की गयी. इस कार्रवाई के दौरान दो बाइकों से 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई. युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के कासमा गांव के रहने वाले मनीष कुमार के रूप में हुई है. दूसरा गिरफ्तार नाबालिग निकला. वहीं, तीसरा युवक घटनास्थल से भागने में सफल रहा. इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

