नियमित रूप से कार्यालय में मौजूद नहीं रहने का दिया हवाला
वरीय संवाददाता, बोधगया.
बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री को पत्र लिख कर टनकुप्पा के अंचल अधिकारी का स्थानांतरण किये जाने की मांग की है. विधायक ने लिखा है कि सीओ की कार्यशैली से अंचल क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि सीओ नियमित रूप से कार्यालय में मौजूद नहीं होते हैं. इसके कारण छात्रों के साथ ही जमीन से जुड़े मामलों को लेकर किसानों की भी परेशानी बढ़ी रहती है. यह भी कहा है कि सीओ के अनुचित आचरण के कारण क्षेत्र में सरकारी कार्यों की गति काफी धीमी हो गयी है. हालांकि, इस बारे में उन्होंने पूर्व डीएम डॉ त्यागराजन से भी शिकायत की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी. इस कारण टनकुप्पा में किसी दूसरे सीओ का पदस्थापना करते हुए वर्तमान सीओ का तबादला किया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है