गया जी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी ने महासंघ भवन में सीताराम येचुरी की प्रथम पुण्यतिथि पर “मौजूदा परिस्थिति और वामपंथ” विषय पर गोष्ठी आयोजित की. गोष्ठी की अध्यक्षता रामबृक्ष प्रसाद ने की, जबकि मुख्य वक्ता केंद्रीय कमेटी के पूर्व सदस्य अरुण मिश्रा थे. मुख्य वक्ता ने सीताराम येचुरी के विद्यार्थी जीवन, उनके गरीबों के लिए किये गये संघर्ष और देश में लोकतंत्र की लड़ाई में उनके आदर्शों को याद किया. उन्होंने मौजूदा सरकार पर धर्म के नाम पर जनता को बांटने का आरोप लगाया और नव फासीवाद को परास्त करने हेतु एकजुट होने का आह्वान किया. गोष्ठी में पारसनाथ सिंह, अबीर अधिकारी, जयवर्धन कुमार, अरविंद कुमार सिन्हा, कारू पासवान, अजय कुमार वर्मा, अनिल कुमार, सत्येंद्र सिंह, शमीम अहमद, उदय नारायण शर्मा, मो सुल्तान अंसारी, रामखेलावन दास, आमिर खान, इम्तियाज अहमद और जॉनी यादव ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

