बोधगया. विभिन्न मांगों के समर्थन में राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुख्य रूप से किसानों के जमीन से संबंधित काम प्रभावित होने के साथ ही एलपीसी, इडब्ल्यू एस, आरटीपीएस काउंटर से संबंधित कामकाज भी प्रभावित होने लगे हैं. हर दिन अंचल कार्यालय पर जरूरतमंदों की भीड़ जुट रही है व अंचल अधिकारी से अपनी व्यथा सुना रहे हैं. इस संबंध में सीओ ने बताया कि हड़ताल के कारण काफी काम प्रभावित हो रहा है. वैसे, अंचल अमीन व पंचायत सचिवों को भी राजस्व कर्मचारियों से जुड़े कार्यों को पूरा करने की ट्रेनिंग दिये जाने की सूचना है. सीओ से बताया कि बोधगया अंचल क्षेत्र में 18 हलका हैं जबकि यहां मात्र छह राजस्व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति है. उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मचारियों से संबंधित सभी कामकाज ठप पड़े हुए हैं व इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ना लाजिमी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है