मानपुर. मानपुर में जाम समस्या को दूर करने के ख्याल से सीएम के निर्देश के बाद ओवरब्रिज निर्माण कार्य की योजना कैबिनेट से पारित कर दी गयी थी. अब इसको अमलीजामा पहनाने में अधिकारी जुट गये हैं. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ओवरब्रिज निर्माण के लिए जमीन की मापी तेजी से हो रही है. डीएम ने अंचलाधिकारी सुबोध कुमार को निर्देशित करते हुए जल्द मापी कार्य पूरा कर सर्वे रिपोर्ट की मांग रखी है. इधर अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मानपुर के मेहता पेट्रोल पंप से रोड के साथ रोड किनारे पड़नेवाले अतिक्रमण की लिस्ट, सरकारी जमीन के अभाव में मकान मालिक को चिह्नित कर उसे मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. इन सभी बिंदुओं पर काम तेजी से चल रहा है. इसमें अंचल अमीन के अलावा राजस्व कर्मचारी को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जानकारी के अनुसार, ओवरब्रिज मेहता पेट्रोल पंप से फल्गु नदी पूर्वी तट तक व दूसरे स्थान पर सुधा टॉकीज तक जायेगा. इससे जाम की समस्या दूर हो जायेगी. अंचलाधिकारी ने बताया कि मानपुर काफी संकीर्ण जगह के साथ यातायात दबाव अधिक रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

