आमस. शनिवार दोपहर बाद थाना क्षेत्र के महुआवां मोरहर नदी बालू घाट के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब मजदूर नदी में एक ट्रैक्टर पर बालू लोड कर रहा था, तभी अचानक बिजली गिर गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूरज कुमार, पिता उपेंद्र मांझी, निवासी औरा गांव, मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रूप में हुई है. सूरज पिछले पांच वर्षों से अपनी ससुराल महुआवां में रहकर मजदूरी कर रहा था. उसकी अचानक मौत की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं अन्य परिजन भी गहरे सदमे में हैं. बताया गया कि सूरज के दो छोटे बच्चे भी हैं. आमस थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल, गया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है