गया. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में मेगा ट्रैफिक पावर ब्लॉक को लेकर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मंडल में मेगा ट्रैफिक पावर ब्लॉक अलग-अलग तिथियों में लेने की घोषणा की गयी है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया. उन्होंने बताया कि 20, 27 मार्च व तीन, 10,17 व 24 अप्रैल को गाड़ी संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैंट पं दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल रूट से चलेगी. इसकी सूचना लगातार पूछताछ कार्यालय व टिकट बुकिंग करने के दौरान रेलयात्रियों को दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है