वजीरगंज. क्षेत्र में अच्छी फसल और समय पर वर्षा की मन्नत के लिए हसरा के किसान और ग्रामीणों ने शनिवार को हंसराज पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया. ग्रामीण जतन यादव, ललन यादव, विनोद कुमार यादव ने बताया कि राजा निरसुनारायण के समय से स्थापित शिवाला परिसर में प्रत्येक वर्ष इसी समय अखंड का आयोजन होता आ रहा है. मान्यता है कि अखंड के बाद फसल अच्छी होती है और वर्षा समय पर होती है. अखंड 24 घंटे तक चलता है, जिसमें शिवलिंग के चारों ओर मिट्टी का गारा लगाकर उसे शुद्ध गाय के दूध से भर दिया जाता है और शृंगार किया जाता है. अखंड समाप्ति पर उसी दूध से प्रसाद तैयार किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

