बांकेबाजार. प्रखंड की बिहरगाई पंचायत अंतर्गत जमुआरा गांव स्थित आइडियल फिजिकल एकेडमी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को राजद महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी में मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इसी तरह से आपलोग हर क्षेत्र में मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ें. मेहनत कर अच्छे मुकाम हासिल करते हुए प्रखंड तथा जिला का नाम रोशन करें. इस मौके पर एकेडमी के डायरेक्टर राजू कुमार ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में कौशल कुमार व रंजू कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया. सौरभ कुमार व सुहानी कुमारी द्वितीय तथा सन्नी कुमार व सलोनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. उन्होंने बताया सभी प्रतिभागियों को राजद नेत्री रितु प्रिया चौधरी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर संयोजक मिस्टर खान, राहुल फतेहपुरी, राजू टाइगर, चितरंजन कुमार, मिथिलेश कुमार, महेंद्र यादव व अविनाश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

