फोटो- गया- निर्दलीय प्रत्याशी काशी प्रसाद यादव गया जी. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन गया शहर विधानसभा क्षेत्र से सदर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काशी प्रसाद यादव ने नामांकन किया है. गौरतलब है कि जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए 13 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को काशी प्रसाद यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गया शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन किये है. जिले के बेलागंज, बोधगया, गया शहर व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला मुख्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. अनुमंडल कार्यालय सूत्रों के अनुसार मंगलवार को दोपहर तक बोधगया विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लिए चार, गया शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए एक सहित 13 उम्मीदवारों ने एनआर कटायी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी शशांक शुभंकर के अनुसार 20 अक्तूबर तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

