22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक पूर्णिमा : विष्णुपद में आस्था का उमड़ा सैलाब

एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने फल्गु स्नान कर की विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना

गया जी. कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को विष्णुपद मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. कार्तिक पूर्णिमा पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर व दीप जलाकर देव दीपावली मनाया. अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार ब्राह्मणों को दान भी किया. कार्तिक पूर्णिमा पर पूजा अर्चना के निमित्त ब्रह्म मुहूर्त से ही विष्णुपद मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह देर रात तक जारी रहा. श्रद्धालुओं ने फल्गु में बने गया जी डैम में स्नान कर विष्णुपद मंदिर में भगवान श्रीविष्णु चरण, माता लक्ष्मी व मंदिर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. इसके बाद दीप जलाकर देव दीपावली मनाया. शाम में भी देवघाट व विष्णुपद मंदिर प्रांगण में काफी श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर देव दीपावली मनाया. श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि फल्गु नदी को भी विष्णुपदे गंगे कहा जाता है. इसलिए इस नदी का भी महत्व गंगा नदी के समान माना गया है. विष्णुपद मंदिर आये सभी श्रद्धालुओं के लिए समिति की ओर से पानी, बिजली, सफाई सहित अन्य जरूरी व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह से देर रात तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना किया.

सुरक्षा की रही समुचित व्यवस्था

जिला पुलिस द्वारा विष्णुपद मंदिर, देवघाट व मंदिर के आसपास क्षेत्र में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गयी थी. मंदिर प्रांगण सहित फल्गु नदी के देव घाट, गदाधर घाट, सीताकुंड घाट, संगत घाट सहित भीड़ वाले सभी जगहों पर बेहतर विधि व्यवस्था के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति थी. मंदिर के गर्भ गृह में पुलिस की देखरेख में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर प्रवेश कराया जा रहा था, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel