गया जी. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवाकुमार मंगलवार को विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने अपने पितरों के उद्धार, उनके जन्म मरण से मुक्ति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर कुल पंडा के निर्देशन में पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया. इस अवसर पर नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर व सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, रजनीश कुमार झुन्ना, संजीव सिंह, धर्मेंद्र निराला, कुमार ओंकार शक्ति, नवीन कुमार, डिंपल, युगल किशोर सिंह, गाजो लाल पाठक, पार्षद विनोद कुमार यादव सहित कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

