वजीरगंज.
वजीरगंज के उसरी गांव में शुक्रवार को कारगिल युद्ध के शहीद कृष्णदयाल यादव की 26वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनायी गयी. गांव के समाधि स्थल पर दर्जनों समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. बीडीओ प्रभाकर सिंह और जिला परिषद सदस्य छोटू दास ने शहीद के पिता अर्जुन यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मुखिया पुनिता वैश्यकियार ने शहीद के स्मारक के सौंदर्यीकरण का वादा किया, जबकि जिला परिषद सदस्य डॉ. पिंकी कुमारी ने उनके नाम पर पुस्तकालय भवन बनाने की घोषणा की. सरपंच महेश कुमार सुमन ने बताया कि शहीद की प्रतिमा लगाने का मामला विभागीय स्तर पर लंबित है, जिसे आगे बढ़ाया जाएगा. कार्यक्रम में समाजसेवी, पुलिस अधिकारी और विद्यालय शिक्षक भी मौजूद थे. सभी ने देशभक्ति की भावना को बनाये रखने और आने वाली पीढ़ियों को वीर शहीदों की कहानियां बताने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

