कोंच. लोदीपुर गांव में मां भगवती प्राणप्रतिष्ठा को लेकर रविवार को हाथी, घोड़े और रथ के साथ महिलाओं और पुरुषों के द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें यज्ञाचार्य हरेरामाचार्य हुलासगंज मठाधीश कलश यात्रा के महत्व बताया और इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष कलश लेकर सिमुआरा पोखरा के घाट पहुंचे. विधिपूर्वक जल भरण करने के बाद यात्रा पुन: लोदीपुर गांव वापस लौटी. प्राणप्रतिष्ठा आयोजन समिति के अनुसार, तीन मार्च से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. इसकी समाप्ति के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान मां देवी की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न की जायेगी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इसके साथ ही प्रत्येक दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा. जिसमें श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है. वहीं, कलशयात्रा में कोषाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, सचिव प्रमोद शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, धीरज शर्मा, अनिल शर्मा, रमेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा ,पंचायत समिति नीलम देवी, पूर्व मुखिया राम तवाक्या शर्मा, चंद्रिका प्रसाद व अन्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है