बेलागंज. सियाराम कॉलोनी में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह हनुमंत आराधना अनुष्ठान का आरंभ शुक्रवार को कलश स्थापना के साथ हुआ. इस दौरान भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. प्रखंड मुख्यालय के सियाराम कॉलोनी से कलशयात्रा जलभरी के लिए प्राचीन सोनपुर सूर्य मंदिर तक कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली. इसमें एक सौ आठ श्रद्धालु कलश के साथ सोनपुर स्थित जमुने नदी पर पूरे विधि-विधान से जलभरी किया. इस धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान ब्रजेश शर्मा ने बताया कि इलाके में सुख शांति और सनातन धर्म के परंपराओं को मजबूती प्रदान करने के लिए इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन सियाराम कॉलोनी के निवासियों के द्वारा किया गया है. इस दौरान दिन में वाराणसी के आचार्य रणधीर जी महाराज के देखरेख में यज्ञ पूजन अनुष्ठान किये जायेंगे. वहीं संध्या छह बजे से चित्रकूट की कथा वाचिका बहन सुमित्रा जी का प्रवचन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है