मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर पंचायत अंतर्गत रूपसपुर गांव निवासी 40 वर्षीय किसान पप्पू सिंह की मौत के मामले में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी चंपू देवी ने लिखित तहरीर देकर स्थानीय पदस्थापित जूनियर इंजीनियर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, पप्पू सिंह अपने धान की फसल देखने खेत में गये थे. इसी दौरान 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उनकी मौत तीन अक्टूबर को हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

