13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार-झारखंड सीमा पर संयुक्त छापेमारी, 22,500 किलो जावा महुआ व 1,410 लीटर शराब जब्त

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी का उद्देश्य बिहार-झारखंड सीमा पर अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर अंकुश लगाना है

फोटो-गया-डोभी-01- छापेमारी दल में बिहार,झारखंड के उत्पाद विभाग. प्रतिनिधि, डोभी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सख्ती के बीच गया व हजारीबाग जिले के मध निषेध विभाग की संयुक्त टीम ने बिहार झारखंड बॉर्डर के चौपारण थाना क्षेत्र के भंडार, परसातरी, भगहर, भरना, चौकी और आवातरी गांवों में शनिवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी की. अभियान के दौरान 22,500 किलो जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण और अन्य कच्ची सामग्री बरामद की गयी. जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वही टीम ने 1,370 लीटर महुआ शराब और 40 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी का उद्देश्य बिहार-झारखंड सीमा पर अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर अंकुश लगाना है. इस अभियान में गया जिले के मध निषेध निरीक्षक गणेश चन्द्रा और उमेश चन्द्रा राय, सहायक अवर निरीक्षक एवं ड्रोन प्रभारी अभय कुमार, वहीं हजारीबाग उत्पाद विभाग से उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार शामिल थे. ड्रोन की मदद से संदिग्ध ठिकानों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की गयी. निरीक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि दोनों जिलों की टीमें भविष्य में भी इस क्षेत्र में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान जारी रखेंगी ताकि शराब माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel