17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिहार के इस जिले में 1 सितंबर को लगेगा जॉब कैंप

Job Camp in Bihar:  गयाजी के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. श्रम संसाधन विभाग की ओर से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, में आगामी 1 सितंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में वी-मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, मानपुर, गयाजी कंपनी चयनीत युवाओं की भर्ती करेगी.

Job Camp in Bihar: गयाजी के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. श्रम संसाधन विभाग की ओर से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, में आगामी 1 सितंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में वी-मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, मानपुर, गयाजी कंपनी चयनीत युवाओं की भर्ती करेगी.

ये युवा ले सकते हैं हिस्सा

मिली जानकारी के अनुसार इस रोजगार शिविर में इंटर पास युवा भाग ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी, खुद की फोटो व बायोडाटा के साथ तय समय पर शिविर में आना अनिवार्य होगा.

8 अभ्यर्थियों का होगा चयन

बता दें कि कंपनी की तरफ से कस्टमर सेल्स एसोसिएट (सीएसए) पद के लिए 8 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. चयनित युवाओं को कंपनी की तरफ से 9200 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा. साथ ही उन्हें प्रोत्साहन राशि (इन्सेंटिव) भी मिलेगी. यह उनकी कार्यक्षमता व टारगेट के अनुसार दिया जाएगा.

मुफ्त होगी चयन प्रक्रिया

बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता इंटर पास होना जरूरी है और चयन प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है. इस संबंध में श्रम संसाधन विभाग ने युवाओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में रोजगार शिविर में शामिल हों. रोजगार के इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 को सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक अपना बायोडाटा लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, गयाजी पहुंच सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

युवाओं को मिलेगी नई राह

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खास अवसर है. शिविर के तहत न सिर्फ नौकरी गयाजी में मिलेगी बल्कि उन्हें सेल्स के क्षेत्र में करियर बनाने का भी मौका मिलेगा. शिविर से जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की दिशा में नई राह मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: नालंदा में यहां बनेगा बिहार का पहला मशरूम गांव, जानिए विभाग की तैयारी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel