फतेहपुर. झारखंड के गढ़वा जिले की महिला भटककर फतेहपुर थाना क्षेत्र के पोवा गांव पहुंच गयी. अनजान महिला को सड़क पर लोगों ने भटकता देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसआइ संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को थाने लाये. महिला ने पूछताछ में बताया कि वह झारखंड के गढ़वा जिले के मंझियावा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. उसका नाम गुड्डी देवी है. उसके पति का नाम गुड्डू चौहान बताया. वह गलत ट्रेन पकड़ने के कारण गया जी पहुंच गयी थी. उसके बाद वह भटकते भटकते पोवा गांव पहुंच गयी. इधर, पुलिस ने गढ़वा पुलिस से संपर्क कर महिला के परिजनों को सूचना दी. एसआइ ने बताया कि फिलहाल महिला को पुलिस निगरानी में सुरक्षित रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

