चोरों ने खिड़की के ग्रिल तोड़कर दिया वारदात को अंजाम प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी के लक्ष्मी बगीचा सत्संग नगर मुहल्ले में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी की चोरी कर ली. पहली घटना अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी के रिटायर क्लर्क स्व. नवल राम के बंद घर में हुई. गृहस्वामी दीपक कुमार ने बताया कि वे परिवार के साथ एक सितंबर को पैतृक घर नवादा गये थे. बुधवार की सुबह मुहल्ले में शोर मचने पर लोगों ने देखा कि उनके घर की खिड़की का ग्रिल खुला है और सामान बिखरा पड़ा है. सूचना मिलने पर दीपक कुमार घर पहुंचे, तो पाया कि सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. चोरों ने दीवान, आलमीरा, बक्सा और अटैची तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, लगभग 40 हजार रुपये, बच्चों के गुल्लक तक खाली कर दिये. चोरी गये सामान की कीमत लगभग छह लाख रुपयी बतायी जा रही है. हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने फ्रिज से दूध, सेब आदि खा-पी लिये और कृत्रिम जेवर पहचान कर फेंक दिये. इसी रात बदमाशों ने अधिवक्ता कुंजन कुमार सिन्हा के घर के एक फ्लैट में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह फ्लैट उनके भाई रूपेश कुमार सिन्हा का है, जो उस समय बाहर थे. संभावना जतायी जा रही है कि यहां से भी सोने-चांदी के आभूषण की चोरी हुई है. दोनों ही घरों में चोरों ने एक ही तरीके से खिड़की का ग्रिल खोलकर प्रवेश किया और उसी रास्ते से निकल गये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. चोरी की बढ़ती घटनाओं से इलाके के लोग दहशत और आक्रोश में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

