टिकारी में एक रात दो घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना प्रतिनिधि, टिकारी. इन दिनों चोरी की घटना आये दिन हो रही है. एक बार फिर चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया और हाथ साफ किया. एक सप्ताह के अंदर चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक ही रात दो जगहों पर चोरी की घटना घटित हुई. पहली चोरी की घटना थाना क्षेत्र के नंदन बिगहा अहरा पर अलीपुर थाना क्षेत्र के उर विशुनपुर ग्राम निवासी संजीवन कुमार के नवनिर्मित मकान में हुई. इस संबंध में पीड़ित संजीवन ने बताया कि विगत शनिवार को पर्व को लेकर गांव गया था. सोमवार को टिकारी आने पर मकान का ताला टूटा देखा. जांच की, तो पाया कि घर में रखा 17 हजार रुपये व लाखों के जेवर नहीं हैं. किरायेदार राजकुमार मिस्त्री के कमरे से चार लाख रुपये नकदी व जेवर-जेवरात गायब थे. दूसरी चोरी की घटना थाना क्षेत्र के देवधरपुर मुहल्ले में घटित हुई. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ लाखों रुपये के गहने समेत नकदी की चोरी कर ली है. पीड़ित पुपुल रंजन ने बताया कि रविवार को पत्नी व बच्चों संग गया जी गया था. बारिश के कारण रात में नहीं लौट सका. सोमवार की सुबह सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है. जानकारी मिलने पर घर आया, तो देखा कि चोरों ने घर का ताला तोड़ घर में रखे सारे सामान बिखेर दिया है. घर से 42 हजार नकदी, पत्नी के जेवर-जेवरात व धातु के बर्तन की चोरी कर ली गयी है. काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित संजीवन कुमार व पुपुल रंजन ने टिकारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है. टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. घटना के सफल उद्भेदन को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

