गजाधरपुर पंचायत के मुखिया प्रभात रंजन के घर में हुई चोरी
वरीय संवाददाता, बोधगया.
बोधगया थाना क्षेत्र के लारपुर गांव के टोला दुर्गापुर में बंद घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बताया गया कि टनकुप्पा प्रखंड की गजाधरपुर पंचायत के मुखिया प्रभात रंजन लारपुर के दुर्गापुर टोले में घर बना कर रह रहे हैं. वह चार अगस्त को मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित अपने साला का घर गये थे. किसी दुर्घटना में उनका साला घायल हो गया है. इस कारण प्रभात रंजन सपरिवार उनके घर गये थे. लेकिन, सात अगस्त को वापस वह दुर्गापुर स्थित अपने घर पर आये थे, तब सब कुछ ठीक-ठाक था. उसके बाद वह फिर से अपने साला के पास चले गये और सोमवार की सुबह जब वह वापस दुर्गापुर स्थित अपने घर पर पहुंचे, तब देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है व अंदर अलमारी में रखे सोने के मंगटीका, मंगलसूत्र सहित अन्य जेवर गायब है. मुखिया प्रभात रंजन ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से लगभग 20 हजार रुपये नकदी समेत पांच लाख रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

