बेलागंज. बेलागंज प्रखंड क्षेत्र की कोरमथु पंचायत के ऐतिहासिक डीवरा पर गुरुवार को छठ घाट का उद्घाटन किया. इसके मुख्य अतिथि जदयू नेता रॉकी यादव व भाजपा नेता महेश शर्मा थे. 15वीं वित योजना से निर्मित यमुने नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक डीवरा पर गुरुवार को छठ घाट का उद्घाटन जदयू नेता रॉकी यादव व भाजपा नेता महेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है. जदयू नेता ने कहा कि बेलागंज में उपचुनाव के परिणाम के बाद बहुत बदलाव आया है. वहीं, भाजपा नेता महेश शर्मा ने कहा कि जनता ने एनडीए पर विश्वास किया है. उस विश्वास को कायम रखना कार्यकर्ता के साथ साथ नेता का भी बनता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

