गुरुआ. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के बलिया गांव में मंगलवार को जनसुराज पार्टी की ओर से सभा आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व रंजीत कुशवाहा ने किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज युवाओं और समाज की सबसे बड़ी जरूरत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्थायी रोजगार है. बिना शिक्षा और रोजगार के न तो परिवार की स्थिति सुधर सकती है और न ही समाज तरक्की कर सकता है. कुशवाहा ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर वास्तव में शिक्षा और रोजगार चाहिए तो वोट भी इन्हीं मुद्दों पर देना होगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जनता मौका देती है तो जनसुराज पार्टी क्षेत्र के हर घर तक शिक्षा की रोशनी और रोजगार के अवसर पहुंचाने का काम करेगी. सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और लोगों ने उनके विचारों की सराहना की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी शिक्षा व रोजगार को जनसुराज पार्टी का मुख्य एजेंडा बताते हुए लोगों से जुड़ने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

