खिजरसराय.
खिजरसराय प्रखंड के श्याम नगर गांव से सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में 551 फुट लंबी कांवर यात्रा निकली. यह यात्रा पांच अगस्त को पटना के फतुहा गंगा घाट से जल भरकर शुरू हुई और बराबर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई. इसमें श्याम नगर और आसपास के गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. 2022 से शुरू हुई यह परंपरा आज भी जारी है. लंबी कांवर के कारण यात्रा राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बन गयी. फतुहा से जल भरने के बाद यात्रा हिलसा, एकंगरसराय, इस्लामपुर, नयी बाजार, कुड़वा होते हुए मंदिर पहुंची. करीब 90 किलोमीटर की दूरी श्रद्धालुओं ने तीन दिन में पूरी की. यात्रा रंजीत साव, मृत्युंजय यादव, जयराम यादव और कामता शर्मा के सहयोग से शुरू हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

