अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजनफोटो-गया 01-कार्यक्रम में शामिल लोग.
वरीय संवाददाता, गया जीबेटियां समाज के विकास की आधारशिला हैं. वे देवी दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती का स्वरूप हैं और उनके विकास को कोई नहीं रोक सकता. बेटियों के आत्मविश्वास को बढ़ा कर उनमें “मैं कर सकती हूँ” की भावना दिलाना जरूरी है. यह बातें जिला पर्षद सदस्य पिंकी देवी ने अतंरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तरवां में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ाई लिखाई के साथ घरेलू और घर से बाहर के कार्य जैसे बैंक, दफ्तर, बाजार आदि में भी निपुण और दक्ष बनाएं. ताकि, वे आत्मनिर्भर बन सकें. बेटियों को स्वास्थ्य के विषय में भी सजग बनायें ताकि भविष्य में वे एक स्वस्थ्य मां बन सकेंं. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रजव्वलित कर किया गया. इस मौके पर स्कूली छात्राओं से स्वागत गान प्रस्तूत किये. स्कूली छात्राओं ने भाषण और नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए बालिका शिक्षा, सशक्तीकरण और स्वच्छता जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये. बालिकाओं के उत्साह और आत्मविश्वास ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया.
रोग और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति उन्मुखीकरण
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत तरवां के मुखिया रामशंकर यादव, उपमुखिया अरुण कुमार, वार्डन स्वाति प्रिया, पीरामल फांउडेशन से प्रोग्राम लीडर विजय कुमार व प्रोग्राम अफसर कुंदन कुमार सहित शिक्षिकाएं मौजूद रहें. पीरामल फाउंडेशन द्वारा मासिक धर्म और स्वच्छता और मच्छर जनित रोगों जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू व चिकगुनिया आदि बीमारियों पर स्कूली छात्राओं का उन्मुखीकरण किया. अपने आसपास की साफ-सफाई जरूर रखें. मच्छरदानी का इस्तेमाल अवश्य करें. कार्यक्रम के अंत में विजेता बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और अतिथियों ने सभी छात्राओं को आगे बढ़ने तथा अपने अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. यह आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व व स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता को बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

