ईश्वर की आराधना से मिलती है शांति महात्मा गणिनाथ गोविंद की मनायी 65वीं जयंती प्रतिनिधि, इमामगंज. प्रखंड के रानीगंज हाट बाजार के नजदीक श्रीगोपालजी ठाकुरबाड़ी परिसर में अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य सभा के तत्वाधान में महात्मा गणिनाथ गोविंद की 65वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. शनिवार की अहले सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. उसके बाद आचार्य राजेंद्र पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी. उसके बाद झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमामगंज की विधायक दीपा कुमारी ने कहा कि भगवान की पूजा करने से हमारे जीवन में शांति मिलती है. लेकिन, बच्चों को महान बनाने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है. बच्चों को महान बनाने के लिए पहले माता-पिता को शिक्षित और संस्कारी बनना जरूरी है. माता-पिता बच्चों को पुरस्कार के रूप में उन्हें शिक्षा और संस्कार देकर महान बनाने का काम करें. इस संबंध में मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि मधेशिया समाज के कुल देवता भगवान शिव के मानस पुत्र संत योग विद्या मर्मज्ञ ज्ञानी महात्मा गणिनाथ गोविंद जी हैं. उनकी 65 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. महात्मा गणिनाथ गोविंद की पूजा से समाज आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक दृष्टि से मजबूत होता है. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर डीएसपी कमलेश कुमार, बीडीओ संजय कुमार, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सोनम कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय, गणेश कुमार गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, विजय प्रसाद गुप्ता, कामदेव प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

