बेलागंज. पंडित यदुनंदन शर्मा और उनकी कर्मस्थली नेयामतपुर आश्रम को सुरक्षित और संरक्षित रखना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है. बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने समाधि स्थल के अनावरण कार्यक्रम में कहा कि पंडित शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन और जमींदारी उन्मूलन में अग्रणी भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें अब तक उचित सम्मान नहीं मिला. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने अपने वेतन से समाधि स्थल का निर्माण कराया और कहा कि यह केवल शुरुआत है. कार्यक्रम में विधायक मनोरमा देवी, आश्रम ट्रस्ट के संरक्षक सरोज सिंह, संचालनकर्ता नागेंद्र कुमार और अमेरिका दूतावास के पूर्व राजनयिक सलाहकार साहित्यकार कैलाश चंद्र झा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम में पंडित शर्मा की महत्ता और उनके योगदान को याद किया गया, साथ ही ऐतिहासिक धरोहर के पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार की अपील भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

