गया. लाल बहादुर शास्त्री बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति के चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित कार्यालय में रविवार को श्री चित्रगुप्त छात्रवृत्ति योजना क्रियान्वयन के 11वें सत्र के लिए बनी कमेटी की बैठक संयोजक अरविंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से छात्रवृत्ति के आवेदन की आखिरी तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गयी है. दो मार्च को फार्म स्क्रूटनी की जायेगी. 23 मार्च को विद्यार्थियों का साक्षात्कार, 30 मार्च को बोर्ड की बैठक में सहमति ली जायेगी. 13 अप्रैल को छात्रवृत्ति की पहली किस्त छात्र-छात्राओं के बीच दान दे रहे दानदाताओं व मुख्य अतिथि द्वारा वितरित की जायेगा. बैठक में समिति के अध्यक्ष आरके सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा, छात्रवृत्ति योजना के पर्यवेक्षक डॉ अजय कुमार वर्मा, सह संयोजक विष्णु सिन्हा, सदस्य शिवदेश प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है