मानपुर. जगजीवन महाविद्यालय गया की छात्रा सुहानी प्रिया को कला संकाय में 449 अंक मिले हैं. बुधवार को छात्रा को कॉलेज परिवार ने सम्मानित किया. हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि सुहानी पढ़ने में बहुत अच्छी थी और नियमित क्लास करने और कॉलेज के गतिविधियों में हमेशा भाग लेते रहती थी. सुहानी प्रिया राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम ये सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहती है, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सुनील कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में नामांकन के समय से ही नियमित क्लास करने आती थी और अपने पढ़ाई पर ध्यान देती थी. मौके पर उपस्थित सुहानी प्रिया ने बताया कि आगे यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है. मौके पर वरिष्ठ छात्र मैक्स अवस्थी, जगजीवन कॉलेज टीम लीडर रितिक रौशन, नंदनी गुप्ता, आदर्श कुमार, विकाश, शशिकांत, अविनाश पांडे, आयुष कुमार, बिंदिया, सुरभि, स्वाति उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

