19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : जिले के 31 विद्यालयों में वर्ग छह से आठ को जोड़कर पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश

Gaya News : पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत जिले के कुल 31 विद्यालयों में कक्षा छह से आठ को जोड़कर शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पढ़ाई शुरु करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को मिला है.

गया. पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत जिले के कुल 31 विद्यालयों में कक्षा छह से आठ को जोड़कर शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पढ़ाई शुरु करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को मिला है. इससे इन स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य शैक्षणिक सुविधाओं में बदलाव देखने को मिलेगा. बिहार शिक्षा परियोजना के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेंद्र सिंह ने सभी डीइओ व डीपीओ को निर्देश दिया है. इसके तहत गया के 31 सहित पूरे बिहार में 836 राजकीय, राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में परिसर एवं निकटवर्ती संचालित मध्य विद्यालय के वर्ग छह से आठ को जोड़कर वर्ग 6 से 12 की पढाई प्रारंभ कराना सुनिश्चित करने का निर्देश है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) विद्यालय योजना के कुल 31 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित किया जायेगा. पीएम श्री विद्यालय के तहत चयनित विद्यालयों को सभी शैक्षणिक आधारभूत संरचना से लेकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. पीएमश्री द्वारा चिह्नित विद्यालय के परिसर में अवस्थित अथवा सबसे नजदीकी मध्य विद्यालय के वर्ग छह से आठ तक के छात्र व शिक्षकों को संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालय में अटैच किया जायेगा. उस मध्य विद्यालय में पूर्व से वेतनमान के प्रधानाध्यापक नियुक्त हों तो उन्हें अन्य मध्य विद्यालय में स्थानांतरण किया जायेगा.

जिले में पीएम श्री विद्यालय के तहत इन स्कूलों का चयन

प्लस टू हाइ स्कूल आमस, अनुग्रह नारायण सहदेव प्लस टू स्कूल सुगी आमस, प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल टेटुआ अतरी, जगन्नाथ हाइस्कूल जूरी बांकेबाजार, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल बाराचट्टी, प्लस टू हाइस्कूल कोरमथू बेलागंज, प्लस टू नागार्जुन हाइस्कूल पनारी बेलागंज, प्लस टू श्री अच्युतानंद आदर्श हाइस्कूल खजवती बोधगया. प्लस टू हाइ स्कूल अमारूत डोभी, हाइस्कूल मैगरा, प्लस टू राम सहाय हाइस्कूल फतेहपुर, अवध किशोर हाइस्कूल कांटी फतेहपुर, अनुग्रह कन्या प्लस टू हाइस्कूल गया, बर्दा हाइस्कूल गया, प्लस टू समता हाइ स्कूल क्रांतिनगर गुरारू, हाइस्कूल भरौंधा, प्लस टू ज्ञान भारती हाइस्कूल जगलाल नगर इमामगंज, प्लस टू राजाजी हाइस्कूल केउरी खिजरसराय, आदर्श हाइस्कूल खुदई सरबहदा खिजरसराय, प्लस टू अनित हाइस्कूल कोंच, प्लस टू हाइस्कूल ननौक, प्लस टू लीला महतो स्मारक हाइस्कूल सोहेपुर मानपुर, हाइस्कूल बुमुआर मोहनपुर, गवर्नमेंट हाइस्कूल जेठियन, प्लस टू बलदेव हाइस्कूल नैली, प्लस टू हाइस्कूल सर्वोदय नगर खनूटू परैया, अशोक हाइस्कूल परैया, प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल शेरघाटी, प्लस टू हाइस्कूल करियादपुर टनकुपा, बालिका उच्च विद्यालय टिकारी, हाइस्कूल सकरदास नवादा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel