बांकेबाजार. प्रभात खबर में शनिवार को प्रकाशित समाचार ””शंकरपुर के पास मनरेगा की ओर से लगाये गये सैकड़ों पेड़ काट दिये गये”” के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त नवीन कुमार को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. प्रारंभिक जांच में आरोप की पुष्टि होते ही जिलाधिकारी ने एफआइआर दर्ज करने का आदेश भी जारी किया है. इस मामले की विस्तृत जांच के लिए उप विकास आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी और शेरघाटी एसडीओ को संयुक्त रूप से जिम्मेदारी सौंपी गयी है. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जांच पूरी होने तक संबंधित योजना के क्रियान्वयन और भुगतान पर रोक लगायी जाये. जांच आदेश के बाद शनिवार को शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार, मनरेगा प्रोग्राम ऑफिसर विजय सिंह तथा लुटुआ थाना अध्यक्ष पप्पू शर्मा शंकरपुर गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्र की. उल्लेखनीय है कि लघु जल संसाधन विभाग द्वारा दीघासिन गांव के समीप शृंगाही पहाड़ के नीचे स्थित एक आहर (तालाब) का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. इसी आहर क्षेत्र में पूर्व में मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण किया गया था. अब वे पौधे पूर्ण रूप से विकसित होकर वृक्ष बन चुके थे, जिन्हें हाल ही में काट दिया गया. पौधों की अवैध कटाई की खबर सामने आने के बाद वरीय अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है