गया जी. इनरव्हील क्लब सनराइज़ द्वारा होटल आर्यावर्त में तीज मिलन समारोह हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में बच्चों और सदस्यों ने गीत, नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. डॉ लवली, रश्मि, रीना शर्मा, डॉ दीपशिखा काव्या, डॉ कृतिका अग्रवाल, डॉ सुनीता सिंह और डॉ अदिति आनंद की प्रस्तुतियों ने खास आकर्षण बटोरा. विभिन्न खेलों का आयोजन शाजिया और उनकी टीम ने किया, जिनमें सभी ने उत्साह से भाग लिया. स्नेहा का मधुर गीत और शाजिया हबीब की एंकरिंग ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी. इस अवसर को सफल बनाने में डॉ. स्वर्णलता, प्रेरणा, सोनम सिंह और डॉ. सुनीता सिंह के प्रयास सराहनीय रहे. अंत में डॉ निभा जैन ने सभी अतिथियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया और तीज पर्व पर सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं दीं. पारंपरिक परिधानों, आभूषणों, मेहंदी और गीत-संगीत ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

