गया न्यूज :
सीयूएसबी में आइजीयू-अन्नी तलवानी स्मृति पुरस्कार व्याख्यान का आयोजन
वरीय संवाददाता, बोधगया.
सीयूएसबी के जियोलॉजी विभाग ने कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में भारतीय भूभौतिकीय संघ (आइजीयू) अन्नी तलवानी स्मृति पुरस्कार व्याख्यान का आयोजन किया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि औपचारिक उद्घाटन के बाद जियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष और व्याख्यान के संयोजक प्रो प्रफुल्ल सिंह ने विशिष्ट अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत किया. प्रो सिंह ने भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के वैज्ञानिक डॉ अजय प्रताप सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें 2024 के लिए प्रतिष्ठित आइजीयू-अन्नी तलवानी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी. उन्होंने सीएसआइआर-एनजीआरआइ हैदराबाद के मुख्य वैज्ञानिक और आइजीयू के सचिव डॉ अभय राम बंसल का भी स्वागत किया.प्रो सिंह ने 2025 में विभाग में आइजीयू-अन्नी तलवानी मेमोरियल पुरस्कार व्याख्यान की मेजबानी के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओइएस) के सचिव और आइजीयू के अध्यक्ष डॉ एम रविचंद्रन के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रो सिंह ने स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज के डीन प्रो रिजवानुल हक और रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के निदेशक प्रो डीवी सिंह का उनकी बहुमूल्य उपस्थिति और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया.
100 से अधिक सदस्यों ने लिया हिस्साडॉ अभय राम बंसल ने अपने संबोधन में आइजीयू की विभिन्न पहलों के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी और छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला. डॉ बंसल ने भूकंप और कंपन की गतिशील ट्रिगरिंग पर एक विस्तृत व्याख्यान भी दिया, जिससे छात्रों को भूकंप की गतिशीलता की अन्त:दृष्टि प्राप्त हुई. डॉ अजय प्रताप सिंह ने भूकंप टोमोग्राफी ऑफ प्लेट इंटीरियर्स एंड हिमालयन रीजन टू अंडरस्टैंड सीस्मोजेनेसिस पर एक व्यावहारिक व्याख्यान दिया. आइजीयू-अन्नी तलवानी मेमोरियल पुरस्कार व्याख्यान में 100 से अधिक छात्रों, शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का समापन डॉ के मिलन कुमार शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

