बेलागंज. समाजसेवी एवं उद्योगपति आनंद वर्धन रविवार दोपहर ऐतिहासिक नेयामतपुर आश्रम पहुंचे और आश्रम की बदहाली पर चिंता जताई. उन्होंने पंडित यदुनंदन शर्मा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पंडित यदुनंदन शर्मा ट्रस्ट की ओर से रविशंकर ने आनंद वर्धन को अंगवस्त्र और उनके जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट की. ट्रस्ट के सचिव डॉ उज्ज्वल ने पंडित शर्मा के जमींदारी उन्मूलन और किसानों के लिए अंग्रेजों से लड़ाई में योगदान की जानकारी दी. आनंद वर्धन ने आश्रम में पंडित यदुनंदन शर्मा कृषि शोध संस्थान निर्माण हेतु केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्ताव रखने और निजी स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर कुणाल शर्मा, पप्पू शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

