फतेहपुर. थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में दहेज के लिए 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद विवाहिता के ससुरालवाले फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना पर मृतका के मायके के लोग धर्मपुर गांव पहुंचे. मृतका के परिजनों ने बताया कि शव जमीन पर रखा हुआ था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दारोगा सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इधर, शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि खिजरसराय प्रखंड के मई गांव की सपना कुमारी का विवाह डेढ़ वर्ष पहले धर्मपुर निवासी रजनीश कुमार से हुआ था. मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही सपना को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की देर शाम तक शव दाह संस्कार होने के कारण लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हो सका है. आवेदन मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है