गया जी. पितृपक्ष मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर गांधी मैदान में लगाये गये टेंट सिटी व विभागीय प्रदर्शनी शिविर का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार व सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी- डीपीआरओ दीपक चंद्रदेव ने फीता काट कर किया. श्रद्धालुओं के नि:शुल्क अवासन तथा सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 2500 बेड की क्षमता वाले टेंट सिटी बनाया गया है. निरीक्षण के क्रम में माननीय मंत्री ने टेंट सिटी में निर्मित विभिन्न काउंटर का निरीक्षण किया. साथ ही प्रत्येक हैंगर में घूम-घूम कर जायजा लिया. उन्होंने टेंट सिटी में रह रहे श्रद्धालु को गंगाजल के पैकेट को भेंट स्वरूप देते हुए उनसे सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

