गुरुआ. गुरुआ प्रखंड अंतर्गत हाइस्कूल के मैदान में मंगलवार को मनरेगा योजना के तहत लगभग 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन राजद विधायक विनय कुमार यादव व गुरुआ पंचायत की मुखिया रिंकी देवी, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, युवा नेता व ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिले, इसके लिए यह स्टेडियम एक महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम निर्माण से स्थानीय बच्चों एवं युवाओं को विशेष रूप से वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए बेहतर प्रशिक्षण एवं अभ्यास की सुविधा मिलेगी. मुखिया रिंकी देवी ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास के कार्यों में पारदर्शिता और जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जा रही है. इस अवसर पर राजद नेता मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, युवा नेता गुड्डू यादव, पंचायत समिति सदस्य अजय पासवान, समाजसेवी लालदेव यादव, कामदेव यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है