गया जी. पितृपक्ष मेले में आये पिंडदानियों के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद स्कॉलरशिप व वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने मिल्क शेक, चाय बिस्कुट व शरबत के शिविर का उद्घाटन किया. मेयर गणेश पासवान ने कहा कि वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आयोजित शिविर में पिंडदानियों को मिल्क शेक, शरबत, पेयजल, दूध-चाय और बिस्किट निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. इस मौके पर मुकेश कुमार वर्मा, अनंतधीश अमन, प्रभात शंकर सिन्हा, नवीन बिहारी, सुनील कुमार सिन्हा, राजेश सहाय, वीरेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

