गया जी.
विस चुनाव की गिनती पूरा होने के बाद अप्रत्याशित आंकड़ा सामने देखने को मिला है. जिले के 10 विस सीटों में चार जगहों पर नोटा ही तीसरा स्थान पर रहा है. शेरघाटी में सबसे अधिक लोगों ने नोटा पर वोट दिया, तो सबसे कम गया टाउन विस सीट पर लोगों ने नोटा को वोट देने के लिए चुना है. जानकारी के अनुसार, बेलागंज में 3070, अतरी में 3516, टिकारी में 4264 व बाराचट्टी में 4326 वोट लाकर नोटा तीसरे नंबर पर रहा. इसके अलावा चौथे नंबर पर बोधगया में 5960 व इमामगंज 3596 नोटा को वोट मिला है. इसके अलावा वजीरगंज में 4460 व गुरुआ में 3946 वोट नोटा को मिला पांचवां स्थान पर रहा. शेरघाटी में 6968 वोट लाकर नोटा छठा स्थान पर रहा. गया टाउन में 636 वोट ही नोटा को मिल सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

