नवादा कार्यालय. शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है, जिससे लोगों को रोज़ाना काटने और जख्मी होने जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पार नवादा के तकिया पर मोहल्ले में आवारा कुत्तों ने लगभग 20 से 25 लोगों को काटकर घायल कर दिया. कुत्तों के काटने से घायल लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज कराया. इससे लोगों में डर का माहौल है और बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर सभी इसके शिकार हो रहे हैं. अस्पतालों में एंटी-रेबीज वैक्सीन की मांग बढ़ गयी है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है. जख्मी शाहिन बेगम, जसमीन, मो मुर्सरफ, मो आदिल, आलिया परवीण, अब्दुल फहीम आदि ने कहा कि मुहल्ले में हमलोग बाहर थे. इसी दौरान मुहल्ले का एक कुत्ता अचानक बेचैन होकर लोगों को काटने लगा. इस दौरान जो भी सामने आये वह उसे घायल करता गया. इस दौरान वह कुत्ता भागते हुए 20 से 25 लोगों को काटा है, सभी अपने-अपने तरीके से इलाज करा रहे हैं. सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट सत्येंन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को सदर अस्पताल में तकिया पर मोहल्ले से दर्जनों लोगों नें अस्पताल में आकर टिके लगवाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

