मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज फोटो-गया-इमामगंज-01- मेडिकल कॉलेज में इलाजरत प्रतिनिधि, इमामगंज इमामगंज-कोठी मुख्य मार्ग पर रंजिता पहाड़ी के नजदीक शुक्रवार की रात बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक पर जान लेवा हमला करते हुए गोली चलायी. इस गोलीबारी की घटना में वह बाल-बाल बच गया. घायल युवक की पहचान विकोपुर गांव के रहने वाले तकी आलम के रूप में हुई है. मेडिकल कॉलेज में इलाजरत तकी आलम ने बताया कि मेरी तबीयत एक सप्ताह से खराब है. शुक्रवार की रात रानीगंज से इलाज कराकर घर जा रहा था. तभी रंजिता पहाड़ी के नजदीक पोखराहा जाने वाली रास्ते में बाइक रोककर तीन अपराधी किक मार रहे थे. मानो उसकी बाइक खराब हो. इस घटना को देखकर मैंने अपनी गाड़ी धीमा कर दिया. तभी बाइक पर बैठा एक अपराधी उतर कर मेरे तरफ दौड़ा तो मुझे शंका हुई कि हमें मारने के लिए अपराधी दौड़ा है, तो मैंं गाड़ी से उतरकर भागने लगा. इसी दौरान अपराधियों ने हमें टारगेट कर गोली चला दी. जो हमारी कनपटी को छूते हुए निकल गयी. उसके बाद अपराधियों ने दूसरी गोली चलायी जो हाथ में लग गयी. घायल ने बताया कि हमारी गाड़ी में रहे दो अन्य साथियों को अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक रखा था. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी भाग गये. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में जान से मारने के लिए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद सहयोगियों ने इमामगंज सीएससी में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कोठी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

