किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था विद्यार्थी प्रतिनिधि, मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रमजान कॉलोनी भुसुंडा में सोमवार की सुबह किराये के मकान से 18 वर्षीय छात्र का फंदे से लटका शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान गया जी जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के इमलियाडीह गांव निवासी धनंजय प्रसाद के बेटे गोल्डन कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि गोल्डन मानपुर रमजान कॉलोनी के अरुण कुमार के मकान के एक कमरे में किरायेदार बनाकर रहता था और पढ़ाई-लिखाई कर रहा था. इधर, कमरे में बदबू आने लगी, तब स्थानीय लोगों ने शोर मचाया. इस घटना की जानकारी पाते ही मृतक के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भेज दिया गया था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंची और जांच की. पुलिस ने पोस्टमार्टम के साथ शव को परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

