23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में SSP ऑफिस के पीछे चायवाले के घर निकली शराब की खेप, दो पुलिसकर्मी भी घेरे में

Bihar: बिहार में लागू शराबबंदी कानून की सख्ती पर फिर सवाल उठे हैं, जब गया SSP कार्यालय के पीछे एक चायवाले के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. मद्य निषेध विभाग की छापेमारी में खुलासा हुआ, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया.

Bihar: बिहार में आठ साल से लागू शराबबंदी कानून की असलियत एक बार फिर बेनकाब हो गई है. गया जी शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके, SSP कार्यालय के ठीक पीछे बने एक चाय दुकानदार के घर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है. घटना ने कानून व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

चाय बेचने की आड़ में शराब का धंधा

आरोपी राकेश कुमार, SSP ऑफिस के पास चाय की दुकान चलाता था, लेकिन उसके घर में शराब का बड़ा स्टॉक मिलने से साफ है कि वह अवैध रूप से शराब तस्करी का धंधा कर रहा था. मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सोमवार देर शाम छापा मारा गया. छापेमारी के वक्त राकेश मौके से फरार हो गया, लेकिन उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है.

दो पुलिसवाले भी हिरासत में, शक गहराया

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि बिहार पुलिस के दो जवानों को भी हिरासत में लिया गया है. सिटी डीएसपी पीएन साहू ने जानकारी दी कि दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है. शुरुआती आशंका है कि वे इस नेटवर्क से किसी न किसी रूप में जुड़े हो सकते हैं.

प्रशासनिक नाक के नीचे शराब कारोबार!

जिस जगह से शराब मिली है वह SSP ऑफिस से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब बिना प्रशासन की मिलीभगत के संभव नहीं हो सकता. वहीं, SSP आनंद कुमार से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Also Read: बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली जल्द, BPSC को भेजी गई गाइडलाइन

FIR दर्ज, छापेमारी जारी

मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने पुष्टि की कि राकेश के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है. छापेमारी अब भी चल रही है और शराब की कुल मात्रा का आकलन किया जा रहा है. इस केस में पुलिस की भूमिका भी शक के घेरे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel