22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : आइआइएम बोधगया का सातवां वार्षिक दीक्षांत समारोह 5 अप्रैल को

Gaya News : आइआइएम बोधगया का सातवां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा.471 छात्रों को उनकी डिग्री सौंपी जायेगी.

बोधगया. आइआइएम बोधगया का सातवां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा. यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि एमबीए, एमबीए (डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट) और एमबीए (हॉस्पिटल एवं हेल्थकेयर मैनेजमेंट) कार्यक्रमों के 471 छात्रों को उनकी डिग्री सौंपी जायेगी. इस वर्ष का दीक्षांत समारोह विशेष है क्योंकि यह एमबीए (डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट) और एमबीए (अस्पताल एवं हेल्थकेयर मैनेजमेंट) के छात्रों के पहले बैच का दीक्षांत समारोह है, जो उद्योग के विकास के साथ संरेखित विशेष कार्यक्रमों की पेशकश करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. एमबीए कार्यक्रम एक प्रमुख पाठ्यक्रम बना हुआ है. इसमें इस वर्ष 310 स्नातक हैं, जिनमें 2024 बैच के 34 छात्र शामिल हैं व जिन्होंने विदेशों में कई विदेशी विश्वविद्यालयों और स्कूलों में अपना स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम पूरा किया है. एमबीए (डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट) कार्यक्रम को डिजिटल रणनीति, एनालिटिक्स, फिनटेक और व्यापार परिवर्तन आज की तेजी से डिजिटल होती वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योग्यताएं में विशेषज्ञता से लैस पेशेवरों को विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया है. एमबीए (अस्पताल एवं हेल्थकेयर मैनेजमेंट) कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की बढ़ती मांग को देखते हुए अस्पताल प्रशासन, सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों और स्वास्थ्य सेवा नवाचारों पर ध्यान केंद्रित करता है. इस वर्ष 91 एमबीए (डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट) और 70 एमबीए (हेल्थकेयर एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट) के छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी. दीक्षांत समारोह में स्नातक छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए सम्मानित गणमान्य लोगों, संकाय और परिवारों के सदस्य मौजूद होंगे. इस अवसर के मुख्य अतिथि के रूप में ओएनजीसी के चेयरमैन सह सीइओ अरुण कुमार सिंह मौजूद होंगे. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप इंडिया के चेयरमैन व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आइआइएम बोधगया के डॉ जनमेजय सिन्हा सदस्य के रूप में शिरकत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel