इमामगंज से चार उम्मीदवार अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों में आजमा रहे अपनी किस्मत
इमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र स्वतंत्रता सेनानियों की धरती रही है. यह धरती हिंदी और संस्कृत के प्रसिद्ध कवि और लेखक व आलोचक जानकी वल्लभ शास्त्री की रही है. इमामगंज ने देश की आजादी दिलवाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को दिया. वहीं, राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी गहरी छाप छोड़ते हुए शेरघाटी विधानसभा के प्रथम विधायक जगलाल महतो को बनाया है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रथम विधायक कुमार अंबिका प्रसाद सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में रानीगंज के रहने वाले नरसिंह दयाल गोयल अमेरिका में वैज्ञानिक बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वर्ष 2015 में इमामगंज विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र से हम के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी उम्मीदवार बने थे, तो दूसरे ओर उस वक्त के विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी जदयू के उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबले की चर्चा बिहार ही नहीं अपितु देश में होती थी. गौरतलब है कि इस बार इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के चार लोग इस बार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अपना किस्मत आजमा रहे है. जिसमें इमामगंज प्रखंड के रोहवे गांव के रहने वाले डॉ उपेंद्र प्रसाद गुरुआ विधानसभा से भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. वहीं कुजेसर गांव की रहने वाली ऋतु प्रिया चौधरी इमामगंज से राजद की टिकट पर अपनी भाग्य आजमा रही हैं. इनके अलावा कुजेसर गांव की ही रहने वाली तनु श्री कुमारी राजद की टिकट से बाराचट्टी में उम्मीदवार है. इनके अलावा बभंडीह गांव के रहने वाले अजय कुमार दांगी टिकारी से राजद के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. चार उम्मीदवारों में से तीन राजद उम्मीदवार की सीधी टक्कर एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के बीच है. जबकि, गुरुआ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे डॉ उपेंद्र प्रसाद की लड़ाई राजद के उम्मीदवार से हो रही है. स्थानीय राजनीतिक विश्लेषक बता रहे है कि इमामगंज के चारों उम्मीदवार अनुभवी और संघर्ष करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे है. डॉ उपेंद्र प्रसाद की शैक्षणिक योग्यता एलएलबी, पीएचडी, एमए डिप्लोमा व पत्रकारिता है. ऋतु प्रिया चौधरी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. तनु श्री कुमारी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है व अजय कुमार दांगी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है.इमामगंज के स्थानीय बुद्धिजीवी की राय
स्थानीय बुद्धिजीवियों ने बताया कि गया जिला के सुदूरवर्ती इमामगंज प्रखंड से तीन लोग दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनाव लड़ रहे है यह हम सबों के लिए गर्व की बात है. ये सभी उम्मीदवार अपने मेहनत के बल बूते इस मुकाम तक पहुंचे है. इनकी लग्न और पार्टी के हित में किये गये कार्यों को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने विश्वास जताते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है. इन सबों की उज्ज्वल भविष्य की कमाना हम सब करते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

