डोभी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता व सघन टीबी खोज अभियान का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में मौजूद अतिथि डोभी बीडीओ लक्ष्मण कुमार, जिला परिषद सदस्य कामेश्वर प्रसाद यादव, संतोष चौधरी, सांसद प्रतिनिधि शेरघाटी अनुमंडल टूटू खां ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डाॅ एमई हक ने बताया कि 15 दिनों से ज्यादा खांसी रहती है तो वैसे लोग जरूर जांच करवाएं. छह माह तक लगातार दवाई खिलाये. टीबी बीमारीवाले को खाना के साथ प्रत्येक माह एक हजार रुपया प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य विभाग देता है. इसे जड़ से उखाड़ फेंकना है. इसके लिए संकल्प लेने की जरूरत है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कामेश्वर प्रसाद यादव और संतोष चौधरी ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है. वहीं, सांसद प्रतिनिधि शेरघाटी अनुमंडल टूटू खा ने कहा कि बीमारी को हराने में देश का स्वास्थ्य विभाग सक्षम है. डोभी बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि मुख्य उद्देश्य इस घातक बीमारी को भगाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है